बिग बॉस के घर में तान्या मित्तल का जलवा शुरू से लेकर अभी तक बना हुआ है. शो में तान्या ने कहा था कि उनके पास 800 साड़ियां हैं. वो बोली थीं कि वो हर दिन तीन साड़ियां बदलती हैं. ये दावा सभी के लिए काफी चौंकाने वाला था. अब तान्या की डिजाइनर ने उनकी साड़ियों से जुड़ा हैरानी वाला बयान दिया है.