तमिननाडु के वलपराई में एक डरा देने वाली घटना में असला नाम की महिला और उसकी पोती हेमश्री की दर्दनाक मौत हो गई. असला अपने घर में अपनी पोती के साथ सो रही थी. उसे देर रात खिड़की पर तेज आहट सुनाई दी. महिला ने बच्ची को गोद में उठाया और दरवाजा खोलने चल पड़ी. जैसे ही दरवाजा खोला तो एक जंगली हाथी ने दादी-पोती को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया.