डिजिटल वर्ल्ड में आपका डेटा आपकी सबसे बड़ी जमापूंजी है. क्या हो अगर आपकी ये जमापूंजी किसी और के हाथ लग जाए? 6 साल पहले सुप्रीम कोर्ट ने राइट टू प्राइवेसी को मूलभूत अधिकार बताया था. अब इस पर एक बिल लोकसभा में पास हुआ है, जो अगे चलकर कानून बन सकता है.