कौशांबी जिले के मंझनपुर कस्बे में लगे मेले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सप्लाई विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. वीडियो में सप्लाई इंस्पेक्टर अजीत कुमार यादव झूले पर बैठे नजर आते हैं और उनके पीछे बैठी महिलाओं के सामने कथित तौर पर अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करते दिखाई देते हैं. वीडियो में महिलाएं उनसे इसे पोस्ट न करने की बात कहती हैं, जिसके जवाब में इंस्पेक्टर कहते सुनाई देते हैं कि हम बाहरी लोग हैं, कुछ नहीं होगा. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही विभाग में हड़कंप मच गया.