गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित आम्रपाली विलेज सोसायटी में मंगलवार को एक स्ट्रीट डॉग ने लिफ्ट से बाहर निकलते ही घरेलू सहायिका पर हमला कर दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, मेड घायल है और उसका इलाज चल रहा है. लोगों ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताया है और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है.