महाराष्ट्र के नागपुर में एक बेटे ने अपने पिता की शराब से हुई मौत का बदला लेने के लिए अनोखा रास्ता अपनाया. 21 वर्षीय राजा खान उर्फ राजा अमरावती ने बीयर बार और वाइन शॉप को निशाना बनाकर कई चोरियां कीं. CCTV में कैद होने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ा. आरोपी का दावा है कि ये चोरियां उसने बदले की भावना से की हैं.