सिक्किम से लापता एक महिला शिक्षिका का रहस्यमयी मामला तब और गहरा गया जब सात महीने बाद उसका संदेहास्पद कंकाल सिलीगुड़ी के एक बंद मकान से बरामद किया गया. मृतका की पहचान सिक्किम के नामची स्थित एक स्कूल में पढ़ाने वाली पासांग डोमा शेरपा के रूप में की जा रही है.