राजस्थान के सीकर जिले के नेछवा गांव में एक घटना ने लोगों को हिलाकर रख दिया. शादी समारोह में आई एक बोलेरो गाड़ी सांड से टकरा गई, जिसके बाद गाड़ी में बैठे युवक गुस्से में आ गए. युवकों ने बोलेरो से सांड का पीछा किया और उसे पीछे से टक्कर मारी.