कर्नाटक की एक अदालत में 11 जुलाई को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच सिर से पांव तक नकाब में ढके एक शख्स को लाया गया था. उसका चेहरा ही नहीं, आंखें तक छुपी थीं. सिर्फ आंखों के सामने एक छोटा सा सुराख था, जिससे वो देख सके. किसी को उसकी पहचान का अंदाजा नहीं था. जब उस गवाह ने गवाही दी तो पूरा कर्नाटक हिल गया. क्या है पूरा मामला? जानने के लिए देखिए ये वीडियो.