चंपारण से लेकर भोजपुर, मिथिलांचल और पाटलिपुत्र तक कई इलाकों में जनता दल यूनाइटेड को सीटों का फायदा दिख रहा है जबकि भाजपा को कुछ इलाकों में नुकसान भी उठाना पड़ा है. भाजपा को चंपारण में पांच सीटों का नुकसान हुआ जबकि भोजपुर में सात सीटों का फायदा मिला. वहीं, राजद को भोजपुर से ग्यारह सीटों का नुकसान हुआ है और पाटलिपुत्र मगध में भी दस सीटें खोनी पड़ीं.