कर्नाटक के प्रसिद्ध धर्मस्थला मंदिर से जुड़े सनसनीखेज मामले में एक पूर्व सफाईकर्मी ने दावा किया था कि उसने 1995 से 2014 के बीच मंदिर के पास सैकड़ों लाशें खुद अपने हाथों से दफनाई थीं। ज्यादातर लाशें महिलाओं और लड़कियों की थीं. ये काम मंदिर के हुक्म पर किया गया था. अब इस मामले में SIT ने जांच कर रही है. क्या है ये पूरा मामला? जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'क्राइम कथा'.