समस्तीपुर शहर के एक होटल में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब बिहार सरकार के सूचना जनसंपर्क मंत्री और जेडीयू प्रत्याशी महेश्वर हजारी लिफ्ट में फंस गए. बताया जा रहा है कि ओवरलोड होने के कारण लिफ्ट अचानक बीच में ही रुक गई. इस दौरान मंत्री अपने सुरक्षा कर्मियों और समर्थकों के साथ लिफ्ट में मौजूद थे.