बॉलीवुड के स्टार और लोगों के दिलों पर राज करने वाले सलमान कान ने अपना 60वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उनका परिवार और खास दोस्त पहुंचे. ये पार्टी भाईजान के फार्महाउस पर रखी गई थी. इस मौके पर फुक्रा मूवे फेम वरुण शर्मा भी पहुंचे, और बेहद ही कूल और केजुअल लुक में नजर आए.