साल 2025 में रूस ने यूक्रेन के विभिन्न इलाकों पर तेजी से कब्जा बढ़ाया है. रूस के आर्मी चीफ के अनुसार 6 हजार 460 वर्ग किलोमीटर अतिरिक्त जमीन रूस के नियंत्रण में आ गई है. डोनेट्स्क, लुहांस्क और डोनबास, और खेरसॉन जैसे महत्वपूर्ण इलाकों पर कब्जा किया गया है. रूस नीपर नदी के आस पास अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है.