जबलपुर के कमानिया गेट इलाके में शुक्रवार की देर रात जमकर बवाल हो गया. जबलपुर के मशहूर बड़कुल स्वीट्स में भजिया खाने गए एक व्यापारी की काउंटर पर बैठे मैनेजर से कहा सुनी हो गई. जिसके बाद मैनेजर ने अन्य स्टाफ को बुलाकर व्यापारी की पिटाई कर दी. आरोप यह भी है कि इस दौरान जैन समाज को लेकर अपशब्द भी कहे गए.