राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की. प्रेमानंद महाराज ने भागवत से कहा कि, तीन प्रकार की लीलाएं भगवान की हो रहीं हैं. एक सृजन, एक पालन, एक संहार...जिस समय जैसा आदेश होगा, हम उनके दास हैं, वैसा ही करेंगे. क्या होगा...वही होगा, जो श्रीकृष्ण ने रचा होगा.