बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश-बिहार के सीमावर्ती इलाकों में भी चौकसी बरती जा रही है. भारतीय रेलवे भी अलर्ट मोड पर है और ट्रेनों में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में चेकिंग के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी और आरपीएफ ने एक संयुक्त कार्रवाई की. इस दौरान वाराणसी से बिहार ले जाए जा रहे 24 लाख 40 हजार रुपये जब्त किए गए हैं.