प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अपनी कलाई पर पहनी ‘रोमन बाघ’ घड़ी की वजह से चर्चा में हैं. यह घड़ी जयपुर वॉच कंपनी द्वारा बनाई गई है और इसके डायल में 1947 का दुर्लभ एक रुपये का असली सिक्का लगा है. यह वही सिक्का है, जिसे ब्रिटिश शासन में ढाला गया आखिरी भारतीय सिक्का माना जाता है. घड़ी केवल समय बताने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह स्वतंत्रता, भारतीयता और स्वदेशी गर्व का प्रतीक भी है.