छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक ज्वेलरी शॉप पर बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटपाट की. पहले बदमाशों ने दुकान मालिक को धमकाया, फिर सोने और चांदी के जेवरात के साथ नकदी लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने पूरे जिले की सीमाएं सील कर त्वरित जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की हरकतें साफ देखी जा सकती हैं. पुलिस पूरी गंभीरता से सभी एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है.