एक इंटरव्यू में आरजे महवश ने युजवेंद्र चहल की पर्सनैलिटी को लेकर बात करते हुए उन्हें मोस्ट केयरिंग पर्सन बताया. जब उनसे पूछा गया कि वो चहल की कौन-सी खूबी चुराना चाहेंगी, तो महवश ने बिना किसी हिचकिचाहट के जवाब दिया और कहा कि उनकी अच्छाई और विनम्रता. बता दें महवश-चहल ने कभी डेटिंग की अफवाहों का सीधा जवाब नहीं दिया.