राजस्थान में सस्पेंड SDM छोटू लाल शर्मा से जुड़ा थप्पड़ कांड अभी सुर्खियों में है. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. एसडीएम की पहली पत्नी पूनम सामने आई हैं, जिन्होंने छोटू लाल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पूनम का दावा है कि उन्होंने गरीबी के दौर में छोटू लाल का हर कदम पर साथ दिया. पढ़ाई से लेकर आर्थिक मदद तक की.