राजस्थान के कोटपूतली बानसूर में पुलिस ने गैंगवार और फायरिंग मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश महिपाल उर्फ एमपी गुर्जर को अरेस्ट किया है. गिरफ्तारी के समय आरोपी पुलिस से बचने के लिए महिला के कपड़ों में हमीरपुर की पहाड़ियों में छिपा था, लेकिन 'लेडी सिंघम' डीएसपी मेघा गोयल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया. आरोपी पर हत्या के प्रयास, लूट और अवैध हथियारों समेत करीब आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं. 26 नवंबर को बानसूर के हरसौरा रोड पर दो गुटों के बीच हुई गैंगवार और सरेआम फायरिंग के बाद से वह फरार था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने क्षेत्र में बदमाश का जुलूस निकाला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.