राजस्थान के चूरू जिले में बस स्टैंड से रोडवेज बस चोरी हो गई. ये मामला सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया. बस चालक को जब मौके पर बस नहीं मिली तो तुरंत पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवा दी. काफी खोजबीन के बाद बस एक गांव में खड़ी मिली. इस मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.