पुणे के हिंजेवड़ी आईटी हब से एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक 23 साल के आईटी इंजीनियर पीयूष अशोक कवड़े ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि पीयूष ने एटलस कंपनी की सातवीं मंज़िल से कूदकर अपनी जान दे दी.