आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाला यादव ने कहा कि जनता ही तय करेगी कि 14 नवंबर को किसे ताज पहनाना है और कौन बेहतर उम्मीदवार है. जनता को अपना मत प्रकट करने और निर्णय लेने का अधिकार है.