प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2025 को भारत के लिए सुधारों का साल बताया है. उन्होंने लिखा है कि आज भारत वैश्विक ध्यान का केंद्र बन चुका है. पूरी दुनिया भारत को उम्मीद और भरोसे की नजर से देख रही है. मोदी ने कहा कि नेक्स्ट जनरेशन रिफॉर्म्स ने देश की विकास गति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. ये सुधार विभिन्न क्षेत्रों को जोड़ रहे हैं और देश की विकास क्षमता कई गुना बढ़ा रहे हैं.