पीएम मोदी के पिता दामोदरदास मूलचंद मोदी ने हीरा बा से शादी की थी. दोनों की छह संतानें हुईं. पीएम मोदी तीसरे नंबर पर हैं. उनकी बाकी संतानों में सोमभाई, अमृतभाई, प्रह्लादभाई, वासंतीबेन और पंकजभाई हैं. वासंतीबेन पीएम मोदी की इकलौती बहन हैं.