वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहत्तरवें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया. इस आयोजन में देश भर से 58 टीमों के एक हजार से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मौके पर देश के विकास और खेलों के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि खेल केवल समय व्यर्थ करना नहीं बल्कि जीवन के सर्वांगीण विकास का माध्यम हैं. भारत की आर्थिक प्रगति के साथ खेलों में भी आत्मविश्वास बढ़ा है और पिछले कुछ वर्षों में भारत का प्रदर्शन हर खेल में बेहतर हुआ है. इस आयोजन से खिलाड़ियों में राष्ट्रीय गर्व और उत्साह देखने को मिला.