मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन सावधानी से गुजारना आवश्यक है. व्यर्थ की चिंता करने से बचें और करियर में कोई जोखिम ना लें. संतान पक्ष पर विशेष ध्यान दें जिससे आने वाली मुश्किलें कम हो सकें. सफेद मिठाई का दान करने से दिन के संकट कम होंगे और मन में शांति बनी रहेगी. शुभ रंग पीला है.