राज्य में आए दिन भ्रष्ट अफसरों की काली कमाई का चिट्ठा उजागर होता रहता है. जिसके खिलाफ सरकार और प्रशासन लगातार कठोर कारवाई भी करती रहती है. अभी हाल में पटना के आलमगंज इलाके में लेबर इन्फोर्समेंट अधिकारी के घर निगरानी विभाग ने छापा मारा है. जिसमें अब तक करीब 2.25 करोड़ रुपए कैश बरामद किए गए हैं. इसके अलावा छापेमारी में विभाग को करोड़ों रुपए के सोने की ज्वेलरी भी मिली है. ये मामला बिहार के पटना का है. बिहार के पटना के लेबर इंफोर्समेंट अधिकारी दीपक शर्मा पर जल्द ही कारवाई की जाएगी. निगरानी विभाग का दावा है कि अधिकारी दीपक शर्मा के पास उनकी आय से अधिक संपत्ति मिली है. देखें ये वीडियो.