यूपी के गोरखपुर में रेबीज संक्रमित गाय के दूध से बने पंचामृत को पीने से गांव में दहशत फैल गई. करीब दो सौ लोग डरे हुए हैं क्योंकि उन्होंने पंचामृत ग्रहण किया था. फिलहाल ग्रामीण अब एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवा रहे हैं. दरअसल उरुवा ब्लॉक के रामडीह गांव में रेबीज संक्रमित गाय की मौत के बाद दहशत फैल गई है. सैकड़ों ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले धार्मिक अनुष्ठान में इसी गाय के कच्चे दूध का पंचामृत ग्रहण किया था.