नुसरत भरुचा ने 2024 में पहली बार केदारनाथ बाबा के दर्शन किए थे. कपाट बंद होने से पहले वो केदार धाम पहुंची थीं. नुसरत ब्रदीनाथ मंदिर भी गई थीं. एक्ट्रेस ने जब इंस्टा पर इन तस्वीरों को शेयर किया तो उन्हें लोगों ने ट्रोल किया था. मुस्लिम होकर नुसरत का केदारनाथ जाना कई को नागवार गुजरा था.