दिल्ली ब्लास्ट मामले में NIA ने फरीदाबाद के धौज गांव से शोएब नाम के एक करीबी सहयोगी को गिरफ्तार किया है. शोयब पर आरोप है कि उसने लाल किले के बाहर हुए सुसाइड अटैक में फिदाइन को शेल्टर और लॉजिस्टिक मदद दी थी. NIA लगातार इस मामले की जांच कर रही है और कई राज्यों में इसकी जांच जारी है.