18वीं लोकसभा के पहले सत्र का सोमवार को आगाज हुआ. इसके साथ ही पुराने सांसदों (दोबारा चुनकर आए) के साथ कुछ नए सांसदों ने पहली बार संसद भवन में अपना स्थान ग्रहण किया. जानिए आज से कैसे बदल जाएगी नए सांसदों की लाइफ?