राजस्थान के बूंदी जिले में रामगढ़ विशधारी अभयारण्य के पास एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बीमार तेंदुए को रेस्क्यू के नाम पर अमानवीयता की गई. वायरल हो रहे वीडियो में तेंदुए के गले में कुत्ते जैसा पट्टा डालकर भीड़ के बीच घुमाया गया.