महाराष्ट्र के नागपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ट्रक ने कट मार दिया. जिससे पति के साथ बाइक पर जा रही पत्नी गिर पड़ी और ट्रक से कुचल गई. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. इस दौरान पति ने पत्नी की डेडबॉडी ले जाने के लिए कई वाहनों से मदद मांगीं, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. ऐसे में मजबूर होकर उसने पत्नी की डेडबॉडी बाइक पर ही ले जाने का फैसला किया. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.