बिग बॉस में गेम रोमांचक हो गया है. यूपी के छोरे मृदुल तिवारी ने करीबन डेढ़ महीने बाद अपना गेम दिखाया है. बीते कई वीकेंड का वार से सलमान यूट्यूबर को शो में कुछ करने, गेम खेलने को कह रहे थे. सलमान से बार-बार ताने सुनने के बाद मृदुल का पिछले हफ्ते रोना तक छूट गया था. लेकिन अब लगता है मृदुल का गेम अप होने लगा है.