मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर की बहुचर्चित चेतकपुरी रोड देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. वजह यह है कि महज 16 दिन के अंदर यह सड़क अब तक 8 बार धंसक चुकी है. 4 करोड़ रुपए की लागत से बनी हुई यह सड़क हल्की-सी बारिश में ही धंसक जाती है. सड़क में बने हुए गड्ढों में वहां से गुजरने वाले वाहन फंस जाते हैं.