मेरठ में बीते 30 अगस्त को 41 वर्षीय गुलफाम का शव घर में मिला था. गुलफाम की दूसरी पत्नी गुलिस्ता ने इस मामले में हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में छानबीन की और हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की पहली पत्नी से हुए दोनों बेटे और बहू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार मृतक के दोनों बेटों और बहू ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था.