मध्य प्रदेश के सिवनी की रहने वाली एक लड़की ने गंगोत्री से बागेश्वर धाम तक के लिए सिर पर कलश रखकर पदयात्रा शुरू की है. वो एमबीबीएस की स्टूडेंट है. उसने कहा कि किस मकसद से गंगोत्री धाम से बागेश्वर धाम तक पदयात्रा शुरू की है, इसका खुलासा 16 जून को धीरेंद्र शास्त्री और वो खुद करेगी.