उत्तर प्रदेश में वाराणसी के चोलापुर क्षेत्र में रहने वाले गरीब बस ड्राइवर संजय पांडेय का दर्द शुक्रवार को सभी की आंखों से झर पड़ा. वे अपनी गायब पत्नी और नाबालिग बेटी की तस्वीरें गले में लटकाकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंच गए. संजय की पत्नी वर्ष 2019 से लापता है और अब उनकी 17 साल की बेटी स्वीटी पांडेय भी 10 नवंबर 2025 को रहस्यमय तरीके से गायब हो गई. बेटी की तलाश में थक चुके संजय फूट-फूटकर रोते हुए उच्चाधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाने पहुंचे.