दिल्ली से एक शख्स यूपी के फिरोजाबाद में अपनी ननिहाल आया था. इसी बीच घर में उसकी नाना से नोकझोंक हो गई. फिर क्या था... शख्स नाराज होकर बिजली के पोल पर पर चढ़ गया और तारों के बीच लेट गया. जैसे ही लोगों ने उसे देखा मोहल्ले में हड़कंप मच गया. फौरन बिजली विभाग को सूचित कर लाइन कटवाई गई. देखें...