लखनऊ में 24 साल की मधु की संदिग्ध मौत ने पूरे परिवार को हिला कर रख दिया है. मधु की शादी महज छह महीने पहले मर्चेंट नेवी के सेकेंड अफसर अनुराग सिंह से हुई थी. लेकिन 5 अगस्त की सुबह उसकी लाश घर में फंदे से लटकी मिली. इस मामले में उसके अनुराग को गिरफ्तार किया गया है. क्या है मधु की मौत का मामला? जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'क्राइम कथा'.