महाराष्ट्र के भायंदर पूर्व में तलाव रोड इलाके में सुबह एक तेंदुआ देखा गया, जिसने घनी आबादी वाले क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार, तेंदुए ने अब तक तीन लोगों को घायल कर दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय निवासियों की मदद से तेंदुए को पारिजात इमारत में फंसाकर कंट्रोल किया गया.