हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा घाटी में पिछले एक हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते नदियां उफान पर हैं. इसी बीच 154 पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रिलोकपुर के पास पी4 टनल के बाहर भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन के कारण टनल का निकास मलबे और कीचड़ से भर गया है, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया.