उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के महेवागंज कस्बे में स्थित एक निजी गोलदार अस्पताल की लापरवाही से नवजात की मौत हो गई. आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने पैसे पूरे न मिलने पर गर्भवती महिला को भर्ती करने से मना कर दिया और उसे बाहर निकाल दिया. परिजन महिला को दूसरे अस्पताल ले गए, जहां ऑपरेशन के दौरान बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया.