बागपत के राजपुर खामपुर गांव में मजदूरी मांगने की कीमत एक मज़दूर को जान देकर चुकानी पड़ी. परिजनों का आरोप है कि ईंट भट्ठे पर काम करने वाले राशिद को उसकी बकाया मज़दूरी मांगने पर तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया गया. उसे तड़पते हुए अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन इलाज से पहले ही मौत हो गई.