उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में घने कोहरे के चलते एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई. इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया है. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. हादसा पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र बरइसा गांव के पास का है.