कानपुर में जिम ट्रेनर विमल सोनी द्वारा एकता गुप्ता की हत्या करके डीएम आवास परिसर में शव गाड़ने के मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. मृतका के पति राहुल ने बताया कि बीती 24 जून को एकता के जिम से न लौटने पर हम सभी लोग ग्रीन पार्क गए. वहां से एक कोच को साथ लेकर सुबह 11 बजे डीएम आवास पहुंचे. लेकिन डीएम आवास में मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि विमल छुट्टी पर है.