बागबान फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की जोड़ी को हर किसी ने सराहा था. दोनों का ओल्ड-एज रोमांस फैंस को खूब पसंद आया था.. लेकिन क्या इस जोड़ी से अमिताभ की रियल लाइफ पत्नी यानी एक्ट्रेस जया बच्चन को थोड़ी सी भी जलन हुई थी? इस सवाल का जवाब खुद जया ने 2005 में आजतक को दिए एक इंटरव्यू में दिया था